बिरनो।सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की बैठक बिरनो गांव में हुई तथा युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी के.बाला जी से मिलकर जनहित की समस्या सम्बंधित एक ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में विभिन्न गॉवों के अन्दर और किसानों के छोटे व बड़े 200 से 250 ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से जले पड़े है।जिसमें आये दिन लोग विभाग का चक्कर लगा रहे है।जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए,उसके बावजूद भी उनकी कोई फरियाद सुनने वाला नही है।जिससे इस बेतहासा उमस भरी गर्मी में लोग बिलबिला रहे है।वहीं किसानो को धान की रोपाई के लिए नर्सरी भी सूख रही है। धानों की रोपाई पूरी तरह से क्षेत्र के अन्दर बाधित हो चुकी है।जिससे आम जन व किसान परेशान व बेहाल है।पिछले दिनों आये हुए आंधी में टूटे हुए खम्भे व तार कई जगह आज भी वैसे के वैसे पड़े हुए है।मरदह क्षेत्र में ही नगर का ट्रांसफार्मर जला हुआ है।लोग बोतल का पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर है।विभाग में जाने पर यह कहा जाता है कि स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है।जबकि सरकार द्वारा यह सुविधा दी गई है कि कोई जला हुआ ट्रांसफार्मर 72 घण्टे के अन्दर बदला जायेगा।उसके साथ-साथ हर वर्ष लाखों रूपये का टेण्डर ट्रांसफार्मर की ढुलाई के लिए किया जाता है।लेकिन कोई भी सम्बंधित ठेकदार ट्रांसफार्मर की धु ढुलाई नहीं करता है।और न ही वह कही आता-जाता है।सारा का सारा ढुलाई का काम क्षेत्र के किसान व जनता अपने स्वयं के साधन से करती है।सारा का सारा पैसा ठेकदार व अधिकारी खा जाते है।जिससे प्रतित होता है।कि विभाग के अन्दर शासन का नियम व खौफ नही है।और तो और विभाग के ऊपर से जिला प्रशासन का भी नियंत्रण नही रह गया है। जिससे जनमानस के अन्दर काफी आक्रोश भड़क रहा है।जिसको देखते हुए जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जाय और टूटे हुुुए खम्भों का तार दुरूस्त किया जाए।अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर जनमानस के साथ एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी।