जिला पंचायत की बैठक में छाया रहा जनहित का मुद्दा

जिला पंचायत की बैठक में छाया रहा जनहित का मुद्दा

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार मे जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव की अध्यक्षता मे शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही सदन मे पढी गयी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पिछली कार्यवाही की पुष्टि की। बैठक मे सदस्य धर्मदेव यादव ने बताया कि सभी सदस्यों का कार्यकाल अब केवल एक वर्ष शेष है। बैठक में सदस्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा पिछली बैठको से जो भी प्रश्न उठाये गये थे उनका कोई सन्तोष जनक निराकरण नही किया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने सम्बन्धित अधिकारियों को अबिलम्ब कार्यवाही का निर्देश दिया। बैठक मे सदस्यो ने शिकायत की कि एल0एण्ड टी0 के ठेकेदारो द्वारा गांव मे मनमाने ढंग से बेतरतीह पोल लगाने की शिकायत की जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियो ने धान की फसल कटते ही पोल ठीक कराने को कहा। बैठक मे धनेशपुर से हरदासपुर कला की नहर मे पानी की आपूति नही होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। गहमर गांव मे पानी निकासी की समस्या एवं गहमर इण्टर कालेज मे विल्डिग फीस के नाम पर छात्रों से धन वसूली के सम्बन्ध मे अधिकारियों से शिकायत की गयी। गाजीपुर चोचकपुर रोड से मैनपुर गांव तक 1 किमी बनी सड़क जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने, बनगांवा गांगी नदी पर छलका पुल की मांग की गयी। इसी प्रकार अन्य सदस्यो के शिकायत को गॅभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी सदस्यो की समस्याएं सदन में लाई गयी है उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।