जिला पंचायत के बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिये कड़े निर्देश

जिला पंचायत के बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिये कड़े निर्देश

गाजीपुर। जिला पंचायत का सामान्य बैठक सोमवार को अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती आशा यादव की अनुमति से सदस्यो का स्वागत करते हुए प्रारम्भ किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने उपस्थित अधिकारियों को बैठक में सदस्यो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो के सम्बन्ध कराये जाने वाले कार्याे को कम से कम 03 दिन के भीतर पूर्ण कराये एव धन के अभाव में आवंटन हेतुं 15 दिनो के अन्दर निष्कर्ष निकालते हुए निस्तारण कर अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि बैठक में सदस्यो द्वारा क्षेत्र में विकास/निमार्ण एवं अन्य कार्याे के शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए उसका स्थलीय निरीक्षण कर कार्य को प्रगति का रूप देकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। निरीक्षण के समय सदस्यगण को मौके पर साथ ले जाये। समस्यो द्वारा जे0ई0 के कार्यो में अनियमिता एवं लापरवाही करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अवर अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि वे अपना दायित्वो का निर्वहन सुचारू रूप से करगे अन्यथा 15 दिनों में उन्हें अन्य जिलो में ट्रांसफर कराने की कार्यवाही की जायेगी जो भी कार्य नही करेगे उनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया। सर्व प्रथम बैठक मे पिछले बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गयी जिसमें सदस्य सत्येन्द्र यादव द्वारा पोस्ट मार्टम हाउस के बाहर शोलर लाईट लगाने सम्बंधी आवश्वसन पर अभी तक नही लगा जिसे अगले तीन दिनों के भीतर लगवाने को कहा गया। ब्लाक मनिहारी के ग्राम तोडपुर बन्तरा में मगई नदी पर पुल बनकर तैयार है परन्तु एप्रोच मार्ग नही बना जिस बताया गया कि मिट्टी कार्य करा दिया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 15 दिनों के अन्दर कृत कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया। सदस्य प्रतिमा सिंह ने भोजापुर पतारी मार्ग पर लटके हुए विजली के तार आज तक नही बदले जाने की शिकायत की इस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को अपने स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर कार्य करने को कहा तथा आगे के कार्य हेतु शासन को धन आवंटन हेतु पत्र प्रेषित करने का निर्देश दियां। सदस्य धर्मदेव यादव ने हैण्ड पम्प एवं शोलर लाईट लगवाये जाने की मांग पर बताया गया कि प्रस्ताव हेतु पत्र भेजा गया है तथा कमेटी द्वारा फाईनल कार्य हेतु स्वीकृति जारी हो जाएगा। सदस्य रामबचन यादव ने कहा कि तेतारपुर पम्प कैनाल प्रथम लो वोल्टेज की समस्या से नही चल पा रहा है जिससे सैदपुर की पंपिग सेट मशीने भी नही चल रही है जिसपर निर्देश दिया गया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं सिचाई समन्वय बनाकर 10 नवम्बर तक हर हाल में कम्पलीट कर अवगत करायेगे। अगर जरूरत पडे तो एक सब स्टेशन प्लांट करे। बहुरा एवं गदनपुर में बास के खम्भा के बदलने की मांग पर बताया गया कि एल0एन0टी0 द्वारा सर्वे किया गया है जिसे नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण करा लिया जायेगा और निर्देश दिया गया कि जिस घर में विद्युत कनेक्शन नही है वहा शिविर लगाते हुए फार्म भरवाकर कनेक्शन दिया जाय। सदस्य हरेन्द्र यादव ने मैनपुर में पी0एम0जे0एस0वाई0 के तहत रोड,नहरो की शिल्ट सफाई कराने सम्बन्धित बात रखी। सदस्य सुभाष यादव द्वारा चम्पारण चट्टी जू0हा0 स्कूल मे अध्यापक भेजने की बात कही। सदस्य मनीष सिंह, देवेन्द्र यादव ,श्रीमती सीमा यादव, सरोज कुमार एंव अन्य सदस्यो द्वारा अध्यक्ष के समक्ष अपने-अपने समस्यो को रखा गया। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियेां को 15 दिनों में अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा तथा सदन कार्यवाही की नम्बरिंग करते हुए रखी जाये। जो भी कार्य हो उसे सदस्यो को अवगत कराये।