जिला प्रशासन की बैठक में जनहित के मुद्दे पर हुयी चर्चा

जिला प्रशासन की बैठक में जनहित के मुद्दे पर हुयी चर्चा

गाजीपुर। जिला प्रशासन की प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को होने वाली बैठक शनिवार को सांसदगण एवं विधायकगण के साथ रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।बैठक मे शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे विभागवार समीक्षा की गयी।

बैठक में विधायक जमानियां सुनीता सिंह ने जिलाधिकारी से जमानियां,भदौरा क्षेत्रो में कराये गये निर्माण कार्यो की स्थलीय निरीक्षण कराते हुए जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होने कहा कि क्षेत्रो में निर्माण
किये गये शौचालय, नाली, आवास, छोटी-छोटी सड़को में मानक के अनुसार कार्य नही किये गये है इसकी जॉच अवश्य होनी चाहिए तथा दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही हो। राशन कार्ड में एक बार नाम चढने के बाद दूबारा नाम हटाने एवं पैसे लेकर नाम चढाने की भी शिकायत मिली है। गॉव में तालाबो पर कब्जा, नालियों पर सीढी बनाकर कब्जा की शिकायत मिले है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए जॉच कराकर कार्यवाही करने को कहा गया। भदौरा-देवल रोड पर नाली का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करते हुए री-टेण्डर कराते हुए कार्य पूर्ण कराने को कहा। विधायक सदर संगीता बलवंत ने क्षेत्र मैनपुर, गोड़ा-फुल्लनपुर गॉव, माउण्ट लिटरा जी स्कूल से खजुरियां रोड जो कि बहुत ही दयनीय स्थिति मे है आदि सड़को के जर्जर अवस्था को सही कराने तथा पिछले एक साल की जो भी सड़के बने है उसकी वर्क आर्डर, गढ्ढा मुक्ती, निर्माण हुई सड़को कीे सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के जवाबदेही होते है इसलिए जनप्रतियो को भी उन निर्माणाधीन सड़को का संज्ञान होना चाहिए जिससे स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्याे के गुणवत्ता की जानकारी ली जा सके कि उक्त कार्य मानक के अनुसार बना है कि नही, उसका भौतिक सत्यापन किया जा सके। उन्होने जनपद में गढ्ढा मुक्ती एंव उसमे आवंटन होने वाले बजट की जानकारी ली। जनप्रनिधियो ने कहा कि जनपद मे कराये गये कार्याे के पूर्ण होने के पश्चात शिलान्यास का बोर्ड अवश्य लगवाये। गाजीपुर सांसद प्रतिनिधि ने अलावलपुर-माटा गाव सड़क हेतु पैसा पास होने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने, बोर्ड भी लग जाने, की बात कही। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को ब्लाकवाईज विद्यालयो का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए निरीक्षण की सूची तथा मिड-डे-मील की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । जनपद में जहॉ-जहॉ ट्रांसफार्मर जले है उन्हे तत्काल सही कराते हुए विद्युत व्यवस्था को सुदृढ करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो मे 18 धण्टे विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया गया। विद्युत के जो भी सब-स्टेशन निर्माण हो चुके है जिसका शिलान्यास हो चुका है तथा अभी तक चालू नही है उन्हे चालू कराया जाय। आवास में पात्रो को ही आवास मिले तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सचिव , प्रधान, लेंखपालो की बैठक कराते हुए उन्हे सख्त चेतावनी दी जाय। सदर विधायक संगीता बलवंत ने जिलाधिकारी से जनपद में एक फल मण्डी निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने कहा। जनप्रतिनिधि द्वारा तहसीलो के मामलो का निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित करनेे तथा जनपद स्तर पर माह में एक दिन तय किया जाय जिस दिन वहा जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित हो। जनप्रतिनिधिगण द्वारा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एंव रशद् विभाग, लोक निर्माण, बेसिक शिक्षा, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग नगर विकास विभाग से सम्बन्धित कराये गये कार्याे की समीक्षा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य करातेे हुए निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

बैठक में विधायक जमानियां, सुनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत, विधायक जहूराबाद प्रतिनिधि रामजी राजभर, एम0एल0सी प्रतिनिधि पप्पु सिंह, सांसद बलिया प्रतिनिधि प्रमोद राय, विधायक सैदपुर प्रतिनिधि मोती चन्द्र पासी, सांसद गाजीपुर प्रतिनिधि बलिराम पटेल, जिलाधिकारी के.बालाजी, पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।