जिला योग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

जिला योग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

जमानियां। स्‍थानीय नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में गुरूवार को जिला योगा चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाजीपुर जनपद के प्रतिभागियों ने योगा के विभिन्न अवस्थाओं को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने किया तथा समापन मानवाधिकार महिला विभाग के सक्रिय सदस्य मीणा चौबे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय सहित जनपद के योग के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर 255 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को चार आयु वर्ग 8 से 11, 12 से 14, 15 से 17 और 18 से 21 में बालक और बालिका वर्ग में विभाजित किया गया था। जिसमें योग के आसनों को खिलाडियों ने बखुबी दर्शाया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आयुष सिंह, पियूष सिंह, अभिषेक, पंकज यादव को अपने अपने आयु वर्ग में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ। वही बालिका वर्ग में ज्‍योति, राधा कुमारी, शाक्षि कमारी, अपूवी साह को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ। विशिष्ठ अतिति मीना चौबे जी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया । प्रतियोगिता के समापन के दौरान सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जमानियाँ की प्रबंधक एवं जिला योगा एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती रेशु जालान ने कहा कि वजन में कमी, एक मजबूत एवं लचीला शरीर, सुन्दर चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-के लिए योग बहुत जरूरी है । कहा कि योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रूप से तथा श्वसन में लाभ देता हैं। जब आप सुन्दर विचारो के संग होते हैं तो जीवन यात्रा शांति, ख़ुशी और अधिक ऊर्जा से भरी होती हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य रामप्रवेश पाण्डेय, जिला योग संयोजक अभिषेक पाण्डेय, बलबीर सिंह, आशीष पाण्डेय, रामप्रवेश सिंह, संगीता तिवारी, मीरा तिवारी, अनिल सिंह सहित शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सी.एन. सिंह ने किया।