गाजीपुर। आर्थिक मंदी से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने एक अनूठी पहल की है। इसके अन्तर्गत पूरे देश के लगभग 400 सौ जिलो में ग्राहक सम्पर्क पहल
कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जिले के सभी बैंक एक ही जगह ग्राहको को हर प्रकार की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देगे तथा ऋण प्रदान करेगे। वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किया जा चुका है।जनपद में यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर, 2019 को सुबह 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक लंका मैदान एवं 23 अक्टूबर, 2019 को सुबह 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, आरटीआई चौराहा में आयोजित किया जायेगा।जनपद में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया को दी गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुये
अग्रणी जिला प्रबन्धक सूरज कान्त ने बताया कि जिले में विभिन्न बैंको की कुल 288 शाखाये है और इस कार्यक्रम की सूचना सभी बैंको को भेज दी गयी है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक ग्राहको को ऋण की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है। इसमें सभी प्रकार के ऋण जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, आवास, वाहन, मुद्वाऋण, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना (जूट वाह हैगिंग) आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी, ऋण आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगे और पात्र आवेदनकर्ताओ को ऋण मंजूरी पत्र भी जारी किया जायेगा।