टैंकर के चपेट में आने से बेलदार की मौत,ग्रामीणो ने दो घंटा किया सड़क जाम

टैंकर के चपेट में आने से बेलदार की मौत,ग्रामीणो ने दो घंटा किया सड़क जाम

कन्दवा(चन्दौली)।सैयदराजा जमानिया मार्ग पर तलासपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह टैंकर के चपेट में आने से परसडीहा गांव निवासी फूलचंद बिंद 58 की मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने चालक सहित टैंकर को सैयदराजा के समीप पकड़ लिया । घटना से नाराज ग्रामीणों ने सैयदराजा जमानिया मार्ग पर तलासपुर गांव के समीप लगभग दो घण्टे तक जाम लगा दिया।

ग्राम प्रधान गिरीश विक्रम सिंह और समाजसेवी संजय सिंह द्वारा सैयदराजा विधायक से बात कराने और विधायक द्वारा हर सम्भव मदद दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही टैंकर को थाने लाकर चालक पर विधिक कार्यवाही में जुट गई।सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत परसडीहा गांव निवासी फूलचंद बिंद शनिवार की अलसुबह साइकिल से जमानिया चक्का बांध से निकली नहर का फाटक खोलने तलासपुर मोड़ पर जा रहे थे। तलासपुर गांव के सामने जमानिया से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया।इससे फूलचंद बिंद की मौके पर मौत हो गयी।सूचना पर पुलिस ने सैयदराजा के समीप चालक को वाहन सहित बरामद कर लिया।घटना की जानकारी पर परिजन व ग्रामीण सैयदराजा जमानिया मार्ग पर शव को रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे।इससे सुबह छः बजे आठ बजे तक लगभग दो घण्टे मार्ग वाहनों का आवागमन बाधित रहा ।ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व चालक पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।काफी प्रयास के बाद ग्राम प्रधान गिरीश विक्रम सिंह आउट समाजसेवी संजय सिंह द्वारा विधायक सुशील सिंह से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया।तब जाकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेंज सकी ।