दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के रकसहा-दिलदारनगर बाईपास मार्ग बड़ी नहर पुलिया चौराहा पर भदौरा से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन को जा रही तीन बाइक सवार को गोरखपुर से दिलदारनगर के तरफ चारा लेकर जा रही ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक के नीचे दबी बाइक और ट्रक के पहिए के घर्षण से निकली चिंगारी के बाद ट्रक और बाईक आग का गोला बन गया। गंभीर रूप से घायल तीनों बाइक सवारों को दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना के 1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जल रही बाइक और ट्रक को काबू में लाया तब तक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थी और ट्रक के अगले हिस्से पूरी तरह से जल के राख हो गए।
जानकारी के अनुसार रेवतीपुर गांव निवासी दिनेश राय 30 वर्ष छोटे भाई संजीव राय 28 वर्ष और शमसुद्दीन 22 वर्ष तीनो लोग एक बाइक पर सवार होकर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे की रकसहा दिलदारनगर बाईपास मार्ग के बड़ी नहर पुलिया चौराहे को क्रास कर रहे थे तभी गोरखपुर से चारा लेकर दिलदारनगर को आ रही ट्रक की चपेट में बाइक सहित तीनों सवार आ गए तीनों युवकों ने सड़क पर हिचकते हुए सड़क के किनारे फेंका गए लेकिन ट्रक के अगले चक्के के नीचे दबी बाइक करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ट्रक आगे बढ़ गई और उसके घर्षण से निकली चिंगारी के बाद आग का गोला बन गया और ट्रक और बाइक धू-धू करके जलने लगे आसपास के ग्रामीणों ने बाल्टी से गड्ढों में जमे बारिश के पानी से जल रही ट्रक और बाइक के ऊपर फेंककर आग को काबू करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आग इतनी तेज थी कि बुझने का नाम नहीं ले रहा था इसी दौरान डायल हंड्रेड गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती है और तीनों घायलों को लेकर दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंच जाती है घटना के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू करती है।पुलिस मौके पर पहुचकर करवाई में जुट गई है।