ट्रक ने मारा टक्‍कर, आपूर्ति बाधित

ट्रक ने मारा टक्‍कर, आपूर्ति बाधित

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे गाजीपुर से सैय्यदराजा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे विद्युत आपूर्ति के लिए लगा 400 केबीए का ट्रांसर्फमर को धक्‍का मारते हुए पास स्थित आसिफ खां की साइकिल दूकान को तोडता हुआ पेड़ से टकरा गया। गनिमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हांलाकि इस घटना के बाद पूरे हरपुर में अंधेरा छा गया है।

इस संबंध में जेई तापस कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के ट्रांसर्फमर को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने धक्‍का मार कर क्षतिग्रस्‍त कर दिया है। जिससे पूरे हरपुर की आपूर्ति बाधित हो गयी है। बताया कि ट्रक मालिक से क्षतिपूर्ति वसूल की जाएगी और ट्रांसर्फमर को जल्‍द बदलवा कर नया ट्रांसर्फमर लगाया जाएगा। यह संयोग ही रहा कि घटना के समय आपूर्ति शुरू थी और जैसे ही टक्‍क्‍र हुआ आपूर्ति कट गयी। ट्रांसर्फमर के क्षतिग्रस्‍त हो जाने से करीब 400 से अधिक घरों में आपूर्ति बाधित है। जिसे जल्‍द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। वही गरीब आसिफ की दूकान में रखा सामन आदि सहित गुमटि पूरी तरह से टूट गयी है। इस संबंध में कोतवाल हे‍मन्‍त कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर प्राप्‍त होते ही कार्यवाही की जाएगी।