ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग

जमानियां । कोतवाली क्षेत्र के महली गांव में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे सड़क किनारे लगा ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेंहू की खडी फसल में आग लग गयी। जिसमें करीब 5 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने लगी और चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। हवा तेज होने के कारण आग बहुत तेजी से फैलने लगी। वही आस पास मौजद ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली और तहसील प्रशासन को दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण आग पर काबू करने में जुट रहे और दो घंटे के कड़ी मसक्‍कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक किसान भरत शाह, वासुदेव, राधिका, श्यामरथी, हरहंगी, रामनवमी, राजकुमार आदि के खेत में लगी खडी गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी है। वही हल्का लेखपाल विजय कुमार ने मौका मुआयना किया और आगजनी से नुक्‍सान की रिपोर्ट तैयार कर तहसील में सौंपी। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर 7 किसानों का करीब 5 बीघा गेहूँ की खड़ी फसल नुकसान हुआ है। मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।