गहमर। तहसील मुख्यालय अंतर्गत बारा बस स्टैंड पर लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 6 माह से जल जाने के कारण संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। कई बार अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
यहाँ के स्थानीय निवासियों के बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे अगल-बगल के करीब 100 घरों सहित दर्जनों से अधिक दुकानें चलती हैं लेकिन बीते 6 माह से ऊपर ट्रांसफार्मर जलने के कारण संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिससे लोग ढिबरी युग मे जीने के साथ साथ भीषण गर्मी एवं उमस के कारण परेशान हैं। आक्रोशित लोगो ने आरोप लगाया कि संबंधित लाइनमैन अधिकारियों द्वारा अपने मनमर्जी एवं रोजाना के पॉकेट खर्च के नाम पर वसूली की जाती है और मरम्मत के नाम पर टेंपरेरी मरम्मत कर दी जाती है। जिससे आए दिन बिजली कटौती की समस्या लोगो को जूझना पड़ता है चेताया कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की होगी।