ट्राइबल प्लान योजना के द्वारा तकनीकी बढ़ाने के लिए होगा सामूहिक प्रशिक्षण

ट्राइबल प्लान योजना के द्वारा तकनीकी बढ़ाने के लिए होगा सामूहिक प्रशिक्षण

गाजीपुर।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति सब ट्राइबल प्लान योजना के अन्तर्गत जनपद के व्यक्तियों के कुशलता (तकनीकी)बढ़ाने हेतु 4 माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम टेलरिंग एवं इलेक्ट्रिीशियन ट्रेड के अन्तर्गत संचालित होना है।

जिसमें दो बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए प्रथम बैच माह जून में प्रारम्भ किया जायेगा। जिस हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम टेलरिंग एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के अन्तर्गत संचालित होना है। उपरोक्त ट्रेड में अभ्यर्थियों का चयन स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जायेगा। जिसकी पात्रता निम्नवत् हैः- प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए, गैर तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने-पढ़ने का ज्ञान हो, तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु आठवीं पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 17 जून तक उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बड़ी बाग, लंका गाजीपुर में आमन्त्रित किया जाता है। प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 22 जून को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में सम्पन्न होगा।