ट्रेक्‍टर को बचाने में आपस में लडी मोटर साईकिल- तीन घायल

ट्रेक्‍टर को बचाने में आपस में लडी मोटर साईकिल- तीन घायल

जमानियां। स्‍थानीय कोतवाली क्षेत्र के सीमा से सटे पड़ोसी जनपद चंदौली के तलाशपुर गांव के पास सोमवार की शाम चार बजे ट्रैक्टर ट्राली से बचने के चक्कर मे दो बाइक पर सवार तीन युवक आपस में टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें से दो युवक को चंदौली जनपद के सदर चिकित्‍सालय के लि‍ए रेफर कर दिया गया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दो बाईक पर सवार तीनों युवक स्‍टेशन बाजार खरीदारी करने के लिए आ रहे थे कि अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रेक्‍टर से बचने के चक्‍कर में आपस में टकरा कर सडक पर गिर गये। जिसमें तीनों घायल हो गये। आस पास के लोगों ने आनन फानन में घायलों को सड़क से हटाया और 108 एम्‍बुलेंस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्‍बुलेंश से ग्रामीणों ने तीनों घायल चंदौली जनपद के असना गांव निवासी 18 वर्षीय धनजी शर्मा पुत्र सुनील शर्मा, 17 वर्षीय वारिस अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी, 18 वर्षीय वसीम पुत्र युनुस को नगर के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भर्ती कराया। जबकि स्‍टेशन पर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र घटना स्‍थल से चंद कदमों की दूरी पर है। लोगों को यह ज्ञात है कि इस स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर डाक्‍टर की मौजूदगी ना के बाराबर रहती है। जिस कारण से पीएसची पर भर्ती कराया। केंद्र पर प्राथमिक उपचार के दो युवकों को चंदौली के सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी अनिल कुमार रत्‍नेश ने बताया कि धनजी शर्मा एवं वारिस को सर में गंभीर चोट आई है। जिस कारण से रेफर किया गया है।