डाक्टर जयकुमार सिंह बने प्रा०वि०चखनिया के प्रधानाध्यापक

डाक्टर जयकुमार सिंह बने प्रा०वि०चखनिया के प्रधानाध्यापक

कन्दवा(चन्दौली)।विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाक्टर जयकुमार सिंह को विभागीय निर्देश पर शुक्रवार को बरहनी विकास खण्ड के चखनिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पदभार सौंपा गया। इससे विद्यालय परिवार एवं गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि डाक्टर जयकुमार सिंह के प्रधानाध्यापक बनने से पढ़ाई के स्तर में और भी सुधार होगा।

विभागीय निर्देश के बाद विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0 जयकुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक्टर जयकुमार सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से मुझे जो भार सौंपा गया है, उसे मैं ईमानदारी से निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।इसके लिए सहयोगियों के अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है। डाक्टर सिंह ने कहा कि मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की भरपूर कोशिश करूंगा। उपस्थित शिक्षकों ने उनके प्रधानाध्यापक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग पूरा सहयोग करेंगे ताकि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिल सके।इस अवसर पर पूर्व इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न गुप्ता , प्रधानाध्यापक गिरधारी सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह , संजू सिंह , सुशीला देवी , अनिता , गुड्डू सिंह , दयाशंकर सिंह , रवि यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।