डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

गहमर। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शासन द्वारा विभिन्न जागरूकता योजनाएं संचालित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। दिलदारनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों द्वारा भी अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर रकसहा स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के सैकड़ों बच्चों बच्चियों द्वारा तहसील मुख्यालय परिसर में बुधवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के बाद प्रभारी खंड विकास अधिकारी भदौरा व एडीओ एसटी मृत्युंजय कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। बच्चों ने “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “आधी रोटी खाएंगे वोट हम देने जाएंगे”, “हर मतदाता करे पुकार मत छोड़ो अपना अधिकार” आदि स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ तहसील मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरूक किया। विद्यालय की छात्रा हमीदा, खुशी, आराध्या, अनुष्का, फ़ज़न राजा, अनामिका, प्रीति, श्वेता, शैलेन्द्र आदि बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बूथ पर जाएंगे वोट हम डालेंगे यह है अधिकार हमारा आदि बोल के गीत पर ढोलक और हरमुनिया की ताल के साथ लोगों को मतदान और उसकी विशेषता को बताते हुए लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के मतदान के लिए 19 मई को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर राजेश, राजेश्वर, सतीश, शब्बीर, विनोद गुप्ता, एडवोकेट शाहजहां, अनिल सिंह, सतीश कुशवाहा बबलू कुमार जेपी तिवारी आ आदि कहीं तहसील के सभी स्टाफ मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमए खान ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।