डीएम के कड़े तेवर से मचा हड़कम्प

डीएम के कड़े तेवर से मचा हड़कम्प

गाजीपुर। स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवंं उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार ने तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर का स्थलीय निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान के तहत वहा कराये जा रहे स्वच्छता कार्य की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने ग्राम जल्लापुर में पहुच कर वहा उपस्थित आशा कार्यकर्ती पूनम से गॉव में डोर टू डोर कोविड-19 के कारण कराये जा रहे जॉच जानकारी ली तथा गॉव में अभी तक कितने परिवारो की जॉच की जा चुकी उससे पूछा तथा स्वयं मौके पर स्कैनिंग कराकर जानना चाहा परन्तु आशा द्वारा सही रिपोर्ट न बता पाने के कारण नाराजगी व्यक्त की तथा वहा उपस्थित बी पी एम तथा सुपरवाईजर को फटकार लगाई तथा चेतावनी देते हुए दो अन्य आशाओ देवमुनि तथा चंदा को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय गॉव में साफ सफाई न होने तथा लगाये गये सफाई कर्मचारियो की संख्या जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान द्वारा गया कि 31 सफाई कर्मी लगाये गये जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाईकर्मियो की सूची मांगकर मिलान करने पर 07 सफाई कर्मी जिसमें सफात अहमद, सुभाष कुमार भारती, अशोक कुमार कुशवाहा, आशा देवी, इन्द्रा देवी, इसरत जहां एंव राधेश्याम यादव अनुपस्थित पाये गये जिसपर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से गॉव में साफ-सफाई एंव सोडियम हाइपोक्लोराईड के छिड़काव की जानकारी लेने पर बताया गया कि माह में एक या दो बार की साफ सफाई होती जिसपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सदर को चेतावनी पत्र एवं ग्राम सचिव सुभाष कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। गॉव में सेनेटाईजेशन कार्य का केवल कोरम पूरा करने पर फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने सफाई कर्मी अजीत कुमार, ओम प्रकाश, अजीत के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देेश देते हुए नालियों, झाड़ियो की सफाई, दवाओ का छि़ड़काव प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत कराने का ग्राम प्रधान का सख्त निर्देश दिया इसमें किसी प्रकार की लापरवारी क्षम्य नही होगी।