डी.आर.सी. की बैठक में तीन शोधार्थियों का हुआ चयन

डी.आर.सी. की बैठक में तीन शोधार्थियों का हुआ चयन

ज़मानियां। स्टेशन बाज़ार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शोध एवं स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में विभागीय शोध समिति की बैठक विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित समयानुसार प्रातः 11:00 बजे प्रारम्भ हुई।

शोध प्रस्ताव स्वीकृत करने के उद्देश्य से बुलाई गई इस बैठक में विषय विशेषज्ञ के रूप में लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर , चंदौली के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विजेंद्र पांडेय एवं विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं शोध निर्देशक डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने आवेदित छह के सापेक्ष उपस्थित तीन अभ्यर्थियों का मौखिक परीक्षण कर अर्हता एवं रिक्त सीट के सापेक्ष सीमा पांडेय का शोध प्रस्ताव शीर्षक ‘ छायावादोत्तर हिंदी कथा साहित्य में जन सामान्य की अंतर्वेदना ‘ विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र तिवारी, अध्यक्ष, हिंदी विभाग के निर्देशन में तथा प्रमोद कुमार यादव का शीर्षक ‘श्यामनारायण पांडेय के साहित्य में राष्ट्रजागरण’ एवं सुरेश कुमार प्रजापति का शोध शीर्षक ‘राष्ट्रीय नवजागरण में भोजपुरी लोक साहित्य की भूमिका’ शोध प्रस्ताव विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देशन में स्वीकृत हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. शरद कुमार, विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अबुल लैस अंसारी, महाविद्यालय आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। डी. आर.सी.कमेटी की बैठक विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप एवं प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र नाथ सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।