जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट पर सोमवार की शाम करीब 5 बजे गंगा नदी में स्नान कर बेदी का पूजा करने आयी महिला डुबने लगी। जिसे पर पास की घाट का निरीक्षण कर रही पुलिस ने लोगों कि सहायता से डुब रही महिला को बचा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां महिला का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कानूनगों मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय आरती देवी पत्नी दुलारे लाल वर्मा शाम करीब 4 बजे घर से बलुआ घाट गयी और छठ पूजा के लिए बना हुआ बेदी की पूजा के लिए स्नान करने गंगा नदी में गयी और डूबने लगी। घाट पर निरीक्षण कर रही पुलिस ने महिला को डूबते हुए देखा तो शोर मचाते हुए मौके पर पहुंच गये । वही पास ही नहा रहे लोगों ने आनन फानन में पानी में छलांग लगा दी और उसे किसी तरह बाहर निकाल कर कोतवाली प्रभारी विजय कांत दिवेदी ने अपने हमराही राजेन्द्र, प्रदीप, विवेक कुमार के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उनके पुत्र शिबू अौर नन्हकू पहुंच गये और बताया कि माता का छठ पूजा का व्रत है और पूजा करने के लिए नगर के बलुआ घाट पर गयी थी। इलाज के दौरान अचेत महिला होश में आ गयी और बताया कि उसे पानी में स्नान करते समय गस्त आ जाने के कारण वह पानी में गिर गयी और डूबने लगी। होश में आने के बाद पुलिस वहां से गस्त के लिए ताजपुर गांव की ओर निकल गयी।