डोर-टू-डोर वितरित होगा मतदाता पर्ची

डोर-टू-डोर वितरित होगा मतदाता पर्ची

जमानियां। मतदान के दिन बूथों पर कोई समस्या न हो, इसको लेकर प्रशासन सक्रिय है। मतदाताओं को पर्चियां पूरी तरह से तैयार है और मंगलवार से बंटवाने का कार्य चार टीमों कि देख रेख में शुरू होगा। बीएलओ घर-घर जाकर लोगों मतदाता पर्ची देने के साथ मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए आयोग की ओर से सचित्र मतदाता पर्चियों का वितरण बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे। पर्ची में मतदाता की फोटो, नाम, पिता का नाम, भाग संख्या, मतदाता सूची की क्रम संख्या, बूथ का नाम, मतदान का समय समेत मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या भी लिखी है। पर्ची के दूसरी तरफ मतदाताओं के लिए महत्‍वपूर्ण जानकारी लिखी हुई है । पर्ची के माध्यम से महज मतदाता सूची में नाम खोजने व बूथ जानने में आसानी होगी। पर्ची में स्पष्ट निर्देश लिखें गए है कि मतदाता पर्ची का प्रयोग मतदान केंद्र में पहचान पत्र के रूप में नहीं किया जाएगा। मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र या निर्धारित 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में एक अपने साथ ले जाना होगा। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि एक सप्‍ताह के अन्‍दर मतदाता पर्ची डोर-टू-डोर बीएलओं वितरित करेंगे। बची हुई मतदाता पर्ची को एक सील बंद कर सूची बद्ध करके तहसील में वापस लौटाया जाएगा। सभी बीएलओ को मतदाता पर्चियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। बीएलओ क्षेत्र में जाकर मतदाता पर्चियां वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची मात्र से मतदान नही कर पायेंगे इसके साथ 11 वैकल्पिक दस्‍तावेजों में से एक अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा।