गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के हनुमान चौतरा के प्रांगण में स्थित भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के हाल में गुरुवार की दोपहर 2 बजे क्षत्रिय महासभा की एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें विगत रविवार को दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष के एक वृद्ध की मृत्यु के बाद एक राजनीतिक पार्टी द्वारा इसे जातिगत रंग देने की कोशिश की गईं। इसी परिप्रेक्ष्य में क्षत्रिय महासभा द्वारा बैठक कर इस विषम घड़ी में शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई।
गुरुवार की दोपहर सैनिक समिति के हाल में इस घटना में भ्रूण नवजात शिशु की नृशंस हत्या किए जाने पर 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी तत्पश्चात क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से एशिया के बड़े गांव का माहौल खराब करने का तथाकथित राजनीतिक दल द्वारा प्रयास किया जा रहा है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।उन्होंने लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की साथ ही चेताया की हमारी कौम का शुरू से ही बहादुरी का इतिहास रहा है हम जुल्म के आगे कभी झुके नहीं है बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने का काम किए हैं अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो हम यह लड़ाई आगे तक लड़ने को बाध्य होंगे। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी बलिराम सिंह ने कहा कि हम धर्म की रक्षा करने वाले लोग हैं अगर हमारे ऊपर जोर जुल्म हुआ तो उसका मुंह तोड़ जवाब देना भी जानते है। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम के बाद क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना है एवं सांत्वना दिया कि विपत्ति की इस घड़ी में क्षत्रिय महासभा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। उक्त बैठक में जिला संरक्षक अविनाश सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह, मंडल संरक्षक उमेश सिंह, शिवम सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुजीत सिंह, किसान नेता भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह , उपेंद्र सिंह , आशीष, चंदन , बिट्टू , गोलू , हृदय नारायण सिंह , राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन सुजीत सिंह ने किया ।