जमानियां। क्षेत्र के बेटाबर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर एवं फार्मासिस्ट न होने से हो रही क्षेत्र के लोगों को परेशानी को देखते हुए ब्लाक कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को पत्रक देकर तैनाती की मांग की और तैनाती न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डां रूद्रकान्त सिंह को पत्रक देते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर फार्मासिस्ट दो है जबकि बेटाबर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक भी न डाक्टर है और न ही फार्मासिस्ट। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के अन्दर फार्मासिस्ट की तैनाती बेटाबर स्वास्थ्य केन्द्र पर नही की जाती है तो कांग्रेस पार्टी जनता के हीतों को देखते हुए धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। बताया कि पत्रक की एक प्रति जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को भी भेजी गयी है। जिस पर प्रभारी डां रूद्रकान्त सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए पूर्व में जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने सीएमओं से इस बाबत अनुरोध किया गया था। जिस पर आज से फार्मासिस्ट की तैनाती कर दी गयी है। इस अवसर पर धर्मराज सिंह यादव, हरिहर सिंह यादव, बेचू राजभर, लीलाधर, शशिकान्त तिवारी, खुर्शीद सिद्दीकी, किशोर राम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।