तीन दिवसीय प्रशिक्षण सकुशल संपन्न

तीन दिवसीय प्रशिक्षण सकुशल संपन्न

मरदह(गाजीपुर)। बिरनों क्षेत्र के रामाधार इंटर कॉलेज क्यामपुर गाजीपुर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा,रस्सी गांठ बांधना सेवा, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके शिविर के स्काउट ट्रेनर सुशील कुमार एवं गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह के द्वारा दिया गया ।

शिविर के मुख्य अतिथि रामदुलार यादव  एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य संजय यादव एवं सतीश शर्मा ने कैंप का निरीक्षण कर, प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा। स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने बिना बर्तन के भोजन बनाना, टेंट बनाना,घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना ,ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट की ट्रेनिंग आदि गतिविधियों को मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया।विद्यालय के प्रबंधक रामाधार यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड टीम द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराने के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शिविर को बच्चों के प्रति लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट् गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है तदुपरांत जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण,स्वच्छता अभियान ,जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता , ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। शिविर के दौरान वकील, सुनील यादव अजीत तिवारी, उमेश तिवारी, सुभाष शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक यादव, अनामिका पांडे, श्रवण राजभर आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।