गहमर। स्थानीय तहसील के यूनियन बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को शाम करीब 5:00 बजे अचानक तेज आवाज के साथ फट जाने से आसपास अफरातफरी फैल गई। वहीं संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
जानकारी अनुसार मुख्य नहर से भदौरा बस स्टैंड क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने के लिए टेटा सिंह के मकान के पास 100 केवीए का ट्रांसफार्मर दो पोल के बीच में लगाया गया था। जो पिछले दिनों ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार गिर जाने से ट्रांसफार्मर जलते हुए जमीन पर गिर गया था। लोगों की सूचना द्वारा पहुंचे लाइन मैन ने आपूर्ति बंद कराते हुए ट्रांसफार्मर को सड़क किनारे रखवाया। करीब 1 सप्ताह बाद सोमवार को पुनः ट्रांसफॉर्मर लाकर लगाया ही गया था कि शाम के करीब पांच बजे आपूर्ति देने के साथ ही पुनः से जर्जर हाईटेंशन तार स्पर्श हो जाने के चलते ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा और तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे उसमें रखा सारा तेल जमीन पर बह गया। अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर फटने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दी और बिजली आपूर्ति बंद कराई। ट्रांसफार्मर जलने के बाद फट जाने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति एक बार पुन: ठप हो गई। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश सिंह, रमेश कुशवाहा, जितेंद्र प्रजापति, रामबाबू गुप्ता, अखिलेश चौरसिया, विनोद गुप्ता, विकास कुशवाहा, नंदलाल गुप्ता आदि ने बताया कि विभाग द्वारा पहले से ही खराब ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया गया है। ट्रांसफार्मर पहले से ही खराब होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। यह तो संयोग रहा कि उस वक्त आस-पास लोग नहीं थे नहीं तो विभाग की लापरवाही के कारण जन हानि हो सकती थी और इस घटना में किसी की जान भी जा सकती थी। लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगवाने के साथ बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।