त्योहार को मनाने में सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का उलंघन होेता है तो उसके विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-डीएम

त्योहार को मनाने में सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का उलंघन होेता है तो उसके विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही-डीएम

गाजीपुर। आगामी ईद उल अजहा एंव रक्षाबंधन के त्योहारो को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है जिसको देखते हुए त्योहारों कोे बडे ही सजगता के साथ मनाने को कहा इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टैसिंग का पालन भी प्रत्येक दशा में करेगे। अगर किसी के द्वारा त्योहार को मनाने में भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का उलंघन होेता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नगरीय क्षेत्रो में स्वच्छता को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रत्येक सप्ताह दो दिन स्वच्छता अभियान चलाकर गली, मुहल्ले व नालियों को साफ-सफाई एंव सेनेटाईजेशन का निर्देश दिया गया है। हास्ट स्पाट एंव कन्टेनमेंट जोन में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति बाहर नही निकलेगा साथ ही कोई भी दुकानदार बिना मास्क व दासताना के कोई भी सामान की बिक्री नही करेगा । दुकानदार यह भी सुनिश्चित कर ले कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के सामान लेने आता है तो उसे सामान न दे। जिलाधिकारी ने होम आईसोलेशन के सम्बन्ध मे बताते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति होम आईसोलेशन में गया है उससे प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम के दूरभाष से फोन कर दिन में दो बार उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। उन्होने निर्देेश दिया कि जो व्यक्ति होम आइेसोलेशन में झूठे तथ्य देकर होम आईसोलेशन में जाने की कोशिश करता है या होम आईशोलेशन में रहकर घर से बाहर जाने की कोशिश करता है तो उसे एल-1 अस्पताल में भर्ती करते हुए उसके विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद उल अजहा के त्योहार पर किसी भी जानवर की कुर्बानी सार्वजनिक स्थान पर नही किया जायेगा। कुर्बानी लोग अपने-अपने घरो में करेगे। प्रतिबंधित जानवरो/बडे़ जानवारो की कुर्बानी पर प्रतिबंध रहेगा। बकरीद की नमाज लोग अपने-अपने घरो मे पढेगे तथा सोशल डिस्टैसिंग का पालने करेगे। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण), अधिसाशी अधिकारी मंशा राम वर्मा, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी विभिन्न धर्माे के धर्म गुरू तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।