त्रिस्तरीय जांच टीम पहुँची प्रा०वि० चखनिया

त्रिस्तरीय जांच टीम पहुँची प्रा०वि० चखनिया

कंदवा(चन्दौली)। खंड शिक्षाधिकारी बरहनी द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच टीम बुधवार को बरहनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चखनिया पहुंची और विद्यालय के शिक्षकों , बच्चों और स्थानीय नागरिकों से घंटो पूछताछ किया। इसके बाद टीम ने बीआरसी पहुंच कर जांच रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारी को सौंप दिया ।खंड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने जांच रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रेषित करने की बात कही है।

गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय सिसौरा के प्रधानाध्यापक कमलेश प्रसाद और प्राथमिक विद्यालय चखनिया के प्रधानाध्यापक डा0 जय कुमार सिंह ने एक दूसरे से जान का खतरा बताते हुए बीईओ के यहां प्रार्थना पत्र दिया था और जांच की मांग की थी ।इस पर खंड शिक्षाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था। उसी आदेश के अनुपालन में तीन सदस्यीय जांच टीम बुधवार को प्राथमिक विद्यालय चखनिया पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर लोगों से पूछताछ किया ।इस दौरान टीम ने शिक्षकों , छात्रों और गांव के लोगों से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ कर लिखित बयान लिया । इस दौरान टीम ने वीडियोग्राफी भी करायी । जांच टीम में एबीआरसी अनिल पांडेय , अवनीश सिंह और बांके बिहारी सिंह शामिल थे । इस सम्बन्ध में खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि त्रिस्तरीय जांच टीम ने प्राथमिक विद्यालय चखनिया पर जाकर जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है। यह जांच रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेंजी जाएगी। बताया कि एक अन्य तीन सदस्यीय जांच टीम प्राथमिक विद्यालय सिसौरा पर भी जाकर जांच करेगी । जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।