जमानिया। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पाहसैयदराजा देवरिया में सिद्धेश्वर शक्ति पीठ कर सामने पुलिस चौकी के पास आरोही जन कल्याण समिति के तत्त्वधान में दशहरा मेले का शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवरिया कमलेश राय एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पहसैयदराजा अवधेश राय बबलू ने फीता काट कर संयक्त रूप से किया।
इस दौरान कमलेश राय ने कहा कि दशहरा मेले के गांव में शुरू हो जाने से बच्चों औऱ गांव को बच्चियों को अब दूर नहीं जाना होगा खास कर पुलिस चौकी का पास होने से सुरक्षा ब्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रहेगी। मौके पर संतोष राय‚ बबलू‚ अशोक राय‚ संजय राय‚ देवेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। मतसा गांव आदर्श राम लीला समिति मतसा के तत्त्वधान में दशहरा के दिन रावण दहन नाट्य का मंचन किया गया।मंचन में श्री राम चन्द्र जी और रावण में घोर युद्ध होता है अंत मे श्री राम जी रावण की नाभि में तीर चलते है तीर के लगते ही बिशलकाय रावण का पुतला जलने लगता है।रावण के जलते ही उपस्थित जन समूह जय श्री राम के नारे लगाने लगता है। मतसा स्थित मेले में 80 फिट के रावण का पुतला बनाया गया था जो इस क्षेत्र के लिए रिकार्ड है।