दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मरदह। ग्रीन गाजीपुर अभियान के तहत क्षेत्र के शम्भू नारायण महाविद्यालय हरहरी मरदह के संरक्षक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी पिन्टू के नेतृत्व में महाविद्यालय के परिसर में बी.टी.सी.के छात्र छात्राओं के साथ लगाए गए सैकड़ों  पौधे लगा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

वृक्षारोपण के बाद लोगों,छात्र छात्राओं से अपील व निवेदन करते श्री चतुर्वेदी ने कहा कि धरती को हरा भरा करना सबका मौलिक अधिकार है।जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए शत् प्रतिशत् अमल लाना अति आवश्यक है।आगे कहाँ कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो नारा दिया था।पहला जल संरक्षण व दूसरा पर्यावरण संरक्षण इसके लिए कि आजकल बङे पैमाने पर जो पेङो व पहाङो कि अंधाधुंध कटाई हो रही है।जिसके कारण पृथ्वी पर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है।इसको ठीक रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम अपने घर खेत या सार्वजनिक जगहों पर पांच पौधें लगाएं।जिससे वृक्षारोपण के माध्यम से ठीक हो सके पर्यावरण स्वच्छ हो जाए और भविष्य में कोई किसी प्रकार का असंतुलन पैदा न हो सके।इसी कङी में गुरूवार को महाविद्यालय परिसर में आम, पाम, अशोक, जामुन, अमरूद, बोतल पम्प के सैकड़ों वृक्ष लगाकर लोगों से अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर संरक्षक आशुतोष कुमार चतुर्वेदी पिन्टू, संतोष यादव, नीरज पाण्डेय, अमित सिंह, संजय राम, रामदरश कुशवाहा, दिनेश सिंह, मनोज चौबे, तेजबहादुर राजभर, उपेन्द्र चौबे, अच्छेलाल राजभर मौजूद रहे।