दिव्यांग फरियादी के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार

जमानियां समाचार

गहमर(गाजीपुर)। एक और जहा पुलिस कप्तान थानेदारों को फरियादियों के साथ नरमी बरते जाने का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर थानेदार अपने आला अधिकारी द्वारा सिखाए गए पाठ के विरुद्ध फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं ।

अभी कासिमाबाद के कोतवाल बलवान सिंह द्वारा फरियादी को मारपीट किए जाने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि गहमर पुलिस द्वारा एक दिव्यांग फरियादी को दुर्व्यवहार कर थाने से बाहर भगा दिया गया। मामला गहमर कोतवाली के अंतर्गत स्थानीय गांव का है जहां दोनों आंखों से दिव्यांग टुनटुन राजभर पुत्र स्व. रघुनाथ राजभर ने जमीनी विवाद को लेकर अपने भाइयों के विरुद्ध तहरीर लेकर थाने गए हुए थे उन्होंने जैसे ही तहरीर किसी पुलिसकर्मी को दी उन्होंने डांट कर भगा दिया । पीड़ित टुनटुन राजभर ने बताया कि हम अपनी तहरीर लेकर थाने गए थे लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा मेरी बातों को सुने बगैर वहां से भगा दिया गया। देख नही सकने के कारण उन्होंने उस पुलिसकर्मी को पहचान भी नही पाया।