ज़मानिया। नगर स्थित दुरहिया मोड़ के पास रुई की दुकान में गुुरूवार की सुबह करीब 6 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
बुद्धिपुर मोहल्ला निवासी मुहम्मद मंजर दुरहिया मोहल्ले में रूक की दूकान चलाते है। बताया कि रोज की तरह बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया और गुरुवार की सुबह आस पास के लोगों ने दूकान में आग लगे की सूचना दी। जिसके बाद मंजर कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और दुकान में लगी आग को देख कर अचेत हो कर गिर गया। वही आस पास के लोगों ने घटना की सूचना दमकल को दी और आग में बुझाने में जुट गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दूकान में रखा सामान जल कर राख हो गया था। दुकानदार मंजर ने बताया कि दूकान में रखा रुई, कम्बल, तकिया, गद्दा आदि लाखो का सामान जल कर रख हो गया। नगर के चौधरी मोहल्ला स्थित शंकर चौधरी की रिहायसी झोपडी में बुधवार की शाम करीब 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें घर गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। शंकर ने बताया कि झोपडी में अभी वह और उसका परिवार पूजा अर्चन करने के बाद दीपावली मनाने की तैयारी कर रही रहा था कि अचानक झोपडी मे से धुआ निकलने लगा। जिसे देख आस पास के लोगों कि सहायता से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। वही दमकल को घटना की सूचना दी गयी लेकिन पतली गली होने के कारण दमकल घटना स्थल तक नही पहुंच पाया और नगर के लोगों ने ही कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झोपडी और दुकान में लगी अाग लगी की घटना की सुचना पा कर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआना किया और रिर्पोट तहसील में सौंपी ।