देवल पुल का स्लैप 3 इंच धसा,दुर्घटना की बनी संभावना

देवल पुल का स्लैप 3 इंच धसा,दुर्घटना की बनी संभावना

सेवराई ।उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाली देवल गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बने सेतु का पिलर नंबर दो के पाया के पास करीब 3 इंच स्लैप धस चुका है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है और मजे की बात तो यह है कि विभागीय अधिकारी कानों में तेल डाल कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं।

ओवरलोड ट्रक के आने जाने के कारण देवल कर्मनाशा नदी पर बने पुल का स्लैप करीब 3 इंच नीचे धस जाने की वजह से इस पुल पर लोग पैदल भी चलने से भयभीत हैं लेकिन विभाग अभी भी बेपरवाह बना हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य को जोड़ने वाली देवल में बना कर्मनाशा सेतु के रास्ते सैकड़ों छोटे – बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता रहता है इस पुल पर ओवरलोड ट्रकों की वजह से पुल के बीचों बीच दरार पड़ी हुई है वही यूपी के तरफ से पिलर नंबर 2 के पास करीब 3 इंच स्लैप धस जाने की वजह से इस पर चलने वाले वाहनों के साथ साथ पैदल ,चार पहिया , दोपहिया वाहनों को कभी भी दुर्घटना हो सकती है।