देश को स्वच्छ रखने के लिए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा-मन्नू सिंह

देश को स्वच्छ रखने के लिए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा-मन्नू सिंह

गहमर। तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रशेखर की पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती स्वच्छता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं सपा नेता मन्नू सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के डीएलएड की छात्रा गुंजन सिंह एवं पल्लवी पांडेय ने सरस्वती गीत एवं स्वागत गीत गाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहाकि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है और इसकी शुरुआत हमें अपने घरों से की जानी चाहिए। गांधी जी ने भारत को स्वच्छ रखने का सपना देखा था उसपर आप दिन प्रतिदिन अग्रसर हो रहे हैं और पूरे देश को स्वच्छ रखने के लिए हमें संकल्पित होना पड़ेगा एवं ईमानदारी से उस संकल्प का पालन करना होगा। विशिष्ट अतिथि सपा नेता मन्नू सिंह ने कहाकि गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए हमें स्लोगनो और नारों से सफाई नहीं कर सकते हैं इस देश को स्वच्छ रखने के लिए हमें ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के संयोजक जनपद में स्वच्छता के गांधी के रूप में विख्यात संजय दुबे ने कहाकि हम पाश्चात्य शैली के रहन-सहन खान-पान पहनावा तो अपना रहे हैं लेकिन विदेशों में रह रहे लोगों द्वारा साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अनुसरण नहीं कर रहे हैं। हमें सफाई के प्रति ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है एवं अन्य देशों में लोग जिस प्रकार से स्वच्छता के प्रति अपनी ईमानदारी बरत रहे हैं उसी प्रकार की ईमानदारी हमें भी बरतने की आवश्यकता है तभी हम गांधी जी के सपनों को इस देश को स्वच्छ रख सकेंगे इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री प्रकाश सिंह एवं संचालन डॉ हेमंत शुक्ला एवं डॉ कृष्ण मोहन पांडेय ने संयुक्त रुप से किया।
इस मौके पर डॉ टी एन राय, डॉ धनंजय सिंह, विनोद कुमार ओझा, भूपेंद्र सिंह, गोपाल तिवारी, संजय सिंह, मनीष पांडेय, महबूब आलम, डॉ परवेज आलम, अनिरुद्ध सोनकर, राजेश यादव, राजू, बिट्टू, जितेंद्र, सत्येंद्र, गोपाल आदि सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।