ज़मानियां। विकास खंड के हमीदपुर गांव स्थित दो प्राथमिक विद्यालय और रामपुर उर्फ़ सलेमपुर गांव के एक प्रा. विद्यालय में मिडे मिल कन्वर्जन में लाखों धनराशि की गमन की शिकायत मिलने पर विभागीय स्तर करायी गयी जांच में आरोप सही पाया गया। जिस पर एबीएसए ने ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध कोतवाली में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया गया।
ग्रामीणों की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्ष 2004 से लेकर 2010 तक मिड डे मिल कन्वर्जन की जांच करायी गयी। खंड शिक्षा अधिकारी धनपत यादव ने बताया कि खाद्यान्त घोटालों में शामिल क्षेत्र के हमीदपुर स्थित प्रा.वि शिव मन्दिर, प्रा. वि. काली मन्दिर, प्रा. वि. रामपुर उर्फ़ सलेमपुर में मिड डे मिल कन्वर्जन में लगभग साढे सात लाख की घोटाला किया गया है। इसकी विभागीय स्तर पर जाँच करायी गयी। जिसमें आरोप सिद्ध हुआ। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के अादेश पर मंगलवार को ग्राम प्रधान रघुवर बिंद, ग्राम प्रधान शारदा देवी सहित ग्राम पंचायत अधिकारी मुसाफिर, सूर्य नारायण सिंह के खिलाफ मुलदम दर्ज की गयी। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।