दो विद्यालय के बच्‍चों को लगाया गया टीका

दो विद्यालय के बच्‍चों को लगाया गया टीका

ज़मानिया। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सेन्‍ट्रल पब्लिक स्‍कूल में मंगलवार को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी अनिल कुमार रतनेश के दिशा निर्देशन में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आंगबाड़ी कार्यकत्रियों ने कैम्प लगाकर 9 वर्ष से 15 वर्ष की स्‍वस्‍थ बालिकाओं को वैक्‍सीन लगायी।

केंद्र प्रभारी अनिल कुमार रत्नेश ने बताया कि पोलियों के तर्ज पर सरकार की ओर से रूबेला और खसरा की बीमारी को देश से खत्‍म करने को लेकर मुहीम चलाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सेंट मेरिज स्‍कूल और मंगलवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्‍कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज में महिला स्वास्थ्य कर्मियों एवं महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कैम्प लगा कर बच्चों को वैक्‍सीन लगायी गयी है। टीकाकरण के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी पुष्पा देवी. सीमा देवी, ममता देवी, रजिया सुल्ताना, रेशमा बानो, नरगिस बानो, छाया देवी, रुक्सनदा, रेखा रावत, सरिता देवी, तलत रहमानी.मुन्नी देवी, संगीता देवी, कविता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।