जमानियां। स्थानीय सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमटेड जमानियां स्टेशन पर सोमवार को काफी गहमा गहमी के बीच समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय व डायरेक्टर प्रमोद यादव की मौजूदगी में दो ट्रक 520 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि बीर अब्दुल हमीद सेतु पर भारी वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगने के कारण लगभग दो सप्ताह से यूरिया खाद नहीं मिल पाने के कारण किसान परेशान थे। जैसे ही किसानों को पता चला कि यूरिया खाद क्रय विक्रय समिति पर सुबह आ गयी है तो देखते ही देखते सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गयी। सुबह खाद जैसे ही बटना चालू हुवा की खिड़कियों पर किसानों ने जोरा जोरी शुरू कर दिया।इस बीच दो तीन बार खाद की पर्ची काटना भी बंद हुवा।तभी अचानक समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय व डायरेक्टर प्रमोद यादव ने ब्यवस्था कर लगभग चार बजे तक यूरिया खाद का वितरण कराया।हालाकि खाद समाप्त होने के बाद कुछ किसान कोसते हुवे मायूस वापस चले गये।इस दौरान अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय ने बताया कि दो ट्रक खाद पुनः तत्काल मंगाने के लिए अकाउंटेंट को चेक बनाकर खाद मंगवाने के लिए निर्देशित कर दिया।ताकि किसानों को जल्द से जल्द खाद मिल सके।वही मायूस किसानों को श्री राय ने समझा कर वापस जाने को कहा कि बहुत जल्द समिति पर खाद मिलेगा। इस दौरान शिवमूरत यादव, रमायन सिंह यादव एवं समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।