मरदह।स्थानीय ब्लाक के रानीपुर गांव स्थित माता जीऊती आदर्श इंटर कॉलेज के परिसर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल तीन दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ।
दौड़ प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने दौ सौ की संख्या में प्रतिभाग किया।जिसमें 200 सौ मीटर की दौड़ में कक्षा एक से पिंकी यादव प्रथम,कक्षा 3 से दीपांशु सिंह प्रथम,कृृृृष्णा राजभर द्वितीय,सचिन राजभर तृतीय,कक्षा 4 से अजय बिंद प्रथम,रितेश कुमार द्वितीय, संदीप यादव तृतीय,कक्षा 5 से खुशबू राजभर प्रथम, सोनम बिन्द द्वितीय, ज्योति यादव तृतीय, 1600 मीटर दौड़ मेंं कक्षा 6 से बालक वर्ग में आलोक कुमार प्रथम, रोशन यादव द्वितीय, मोनू राजभर तृतीय,कक्षा 7 से विशाल राजभर प्रथम,चांद भारद्वाज द्वितीय,अभिषेक राजभर तृतीय, कक्षा 8 से रोहित राठौर प्रथम, सिद्धू राठौर द्वितीय,गोलु राजभर तृतीय,कक्षा 9 से चंदन यादव प्रथम,सुनील भारद्वाज द्वितीय,लोकेश कुमार तृतीय,कक्षा 10 से सत्य प्रकाश यादव,प्रदीप गौड़ द्वितीय,दुर्गेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए इसी क्रम में बालिका वर्ग से कक्षा 6 में नीलम विंद प्रथम,अंकिता प्रजापति द्वितीय, सोनी पाल तृतीय,कक्षा 8 में करिश्मा गोड़ तृतीय,कक्षा 9 में आरती राजभर प्रथम,ममता कुशवाहा द्वितीय,अन्नू यादव प्रथम ,कक्षा 10 में ममता यादव प्रथम,कक्षा 12 में मधु कुमारी प्रथम, सुनैना द्वितीय स्थान प्राप्त किए।स्थान प्राप्त व अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डां संजय यादव व जिला संगठन आयुक्त हिन्दूस्तान स्काउट गाइड के अरविन्द कुमार यादव,गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह,स्काउट मास्टर दिनेश भारद्वाज,द्वारा संयुक्त रूप से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रबंधक रामाधार यादव, हरिश्चन्द्र यादव,गुलाब राम, अशोक कुमार यादव,रामअनुज उपाध्याय, जयभीम राम,अरूण कुमार,विरेन्द्र राम,दिनेश यादव, यशवीर सिंह,देवनाथ बिन्द, आरती कुमारी,चन्दा यादव, अनिल भारद्वाज,खरभू यादव, राजू कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।