गहमर।सेवराई तहसील के खजूरी गांव निवासी एवं जमानिया पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि यादव के आवास पर युवाओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को आहूत की गई जिसमें आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए युवाओं एवं कार्यकत्ताओं की बैठक की गयी।
बैठक को संबाेधित करते हुये पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जमानिया के रवि यादव ने कहा कि प्रस्तावित 9 अगस्त के धरने में आप इतनी तादात में जिला मुख्यालय पहुचे कि सत्ता में बैठे लोगों की नींद हराम हो जाए क्योंकि हम लोगों के युवाओं के प्रेरणा स्रोत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा नौजवानों के चेहरे पर खुशी एवं ललक देखना चाहते हैं लेकिन वर्तमान सरकार इन युवाओं के मंसूबे पर पानी फेर रही है आज युवा बेरोजगार पड़े हुए हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।आज नहर में किसानों के लिए पानी नहीं है वहीं साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिल पा रहा है खाद के लिए किसान पुलिस की लाठियां खा रहे हैं यह क्षेत्र एक धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन अन्नदाताओं को धान की सिंचाई के लिए पानी एवं खाद नहीं मिल पा रहे हैं जिस पर हम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता किसानों नौजवानों के हित की लड़ाई के लिए 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे