दिलदारनगर (गाजीपुर) : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड छह निवासी खरू राजभर (60) की गुरुवार की भोर अज्ञात बदमाशों ने सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया।सूचना पाकर बगीचे में पहुंचे परिजनों ने शव देख कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई।दोपहर 12 बजे घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।पुत्र मुसई के तहरीर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिलदारनगर गांव स्थित एक ब्राह्मण परिवार के आम का बगीचा का रखवाली खरू द्वारा वर्षो से की जा रही थी।गुरुवार की भोर 3:30 बजे खरू को पुत्र मुसई घर से उठाकर आम के बगीचा में भेंजा था ।भोर पांच बजे जब बगीचा में गोबर रखने पहुंचा तो कुछ दूरी पर खून से लथपथ पिता के शव को देख चीखने चिल्लाने लगा। अगल बगल के घर के लोग पहुंच गए।इसके बाद नगर सहित बगल के गांव निरहु का पुरा के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।पत्नी पत्नी आशा देवी भी बगीचे में पहुंची पति के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगी।इसी बीच सूचना पर थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुत्र मुसई सहित अगल बगल के लोगों से लेकर शव को कब्जे में लेकर थाना भेजवाया।खरू के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है।जिसमें तीन पुत्री व एक पुत्र की शादी हो गयी है।घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला,क्षेत्राधिकारी कुलभुषण ओझा ने घटना स्थल का जायजा लिया।वही हत्या को लेकर परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका किसी से कोई वाद विवाद नहीं है।फिर भी उनकी हत्या क्यों हुई यह समझ मे नहीं आ रहा है।पुलिस हत्या के बाद ही घटना के खुलासा में जुटी हुई है।
बोले एसपी
खरू की हत्या की सूचना पाकर दोपहर 12 बजे घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि मौके का फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम जांच करेगी वही घटना के खुलासा के लिए स्थानीय पुलिस लगी है।अगर जरूरत पड़ी तो एसओजी टीम को भी घटना के अनवारण में लगाया जाएगा।