गाजीपुर। सुख, समृद्धि और दीपों का पर्व दीपावली रविवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। धन की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घरों, प्रतिष्ठानों में उनका विधिवत पूजन-अर्चन हुआ। सूरज ढलते ही चारों ओर आकर्षक झालरों की टिमटिमाहट व घरों के ऊपर जल रहे दीपक और मोमबत्ती की आकर्षक छटा देखकर धरती पर स्वर्ग पर अनुभूति हो रही थी। बच्चे और युवाओं ने दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की।
इस बार दीपोत्सव की खुशीयां लोगों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी। दिन भर बाजारों में रौनक रहा और लोग उत्साह से पर्व मनाने के लिए पटाखे, खिलौने, मिष्ठान, पूजा के कलेंडर आदि सामान की बाजारों से खरीददारी करते नजर आये। पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह बना हुआ था। दीपावली पर्व पर घरों में आकर्षक रंगोलियां बनाई गई तथा शाम होते ही चारों तरफ दीपक के प्रकाश से क्षेत्र जमगम हो गया तथा बच्चें व युवा जगह जगह पर आतिशबाजी करते नजर आये। घर व प्रतिष्ठानों में माँ लक्ष्मी का पूजन किया गया तथा सुख एवं समृद्धि की कामना की गई।
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स दीपकों की रही धूम
दीपावली पर्व पर पारंपरिक दीयों के साथ ही डिजाइनर इले क्ट्रानिक दीये खूब बिके। लोगों ने लोगों ने खूबसूरत व डिजाइनर इलेक्ट्रॉनिक दीपों को खूब खरीदा इसके अलावा चीन निर्मित दीये, लैम्प, लाइट और रेडीमेड रंगोलिया भी बाजार में छाई रहीं।
इंटरनेट पर मिल रही बधाईयाँ और सलाह
दीपावली के पर्व पर इंटरनेट की सुविधा उठाते हुए लोगों ने अपने मित्रों को दीपावली की बधाई देने के लिए तमाम सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का सहारा लिया और उन्हें पटाखे जलाते समय सुरक्षा मानकों के पालन की सलाह भी दी। वहीं मोबाइल से भी बधाइंया देने का दौर सुबह से ही शुरू हो गया था। लोगों के मोबाइल पर दिनभर बधाई संदेश आते रहे। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।