धूम धाम से मनायी गयी दिव्‍य दीपावली

धूम धाम से मनायी गयी दिव्‍य दीपावली

जमानियां। कार्तिक मास की पूर्णिमा पर मदन बनारस उर्फ जमानियां की अदभुत अलौकिक और दिव्‍य दीपावली जम्‍दग्‍नी परशुराम गंगा घाट पर अपनी स्‍वर्णिम आभा गुरूवार की देर रात करीब 9 बजे बिखेर रही थी। दीपों की दपदप, विद्युत झालरों की जगमग, सुरों की खनक, कहीं गीत-संगीत की धमक तो गगनचुंबी आतिशबाजी की चमक। फूलों की सुवास तो कहीं चटकीले रंगों का वास। यू कहे कि गंगा की लहरों पर सतरंगी इंद्रधनुष आकाश से उतर आया था।

नगर के उत्‍त्‍र वाहिना मां गंगा के तट पर नगर पालिका की ओर से झालर, साफ- सफाई आदि करायी गयी थी। शाम होते ही नगर के इस घाट पर महिलाओं, पुरूषो और बच्‍चों की भीड लगने लगी। देर शाम करीब 8 बजे उपजिलाधिकारी नगर पालिका अध्‍यक्ष एहसान जफर, पूर्व मंत्री पुत्र रीतेश सिंह सहित अन्‍य नगर के लोगो ने दीप जला कर घाट को रोशन किया। जिसके बाद गंगा आरती का आयोजन उत्‍तर वाहिनी मां गंगा स‍मिति द्वारा किया गया। समिति के अध्‍यक्ष कमल चंद बाबा जी ने बताया कि टाउन एरिया दिलदारनगर के चेयरमैन अभिनाश जायसवाल की ओर से पांच हजार दीपक दिये गये थे और घाट के पास स्थित मंदिर में मूर्ति देने का वादा किया गया है। इस अवसर पर छोटे लाल वर्मा, जय देव वर्मा, राम चन्‍दर राम, दिलीप वर्मा, विजय शंकर राय, गोपाल जायसवाल, प्रमोद, जयंती वर्मा अमरेन्‍द्र सिंह, स्‍वाती सिंह, बलवीर सिंह, संदीप जायसवाल, मोहन, एजाज अहमद, पंकज यादव आदि लोग सहित सभी सभासदगण मौजूद रहे।