नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद,कल से होगी डीएलएड की परीक्षा

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद,कल से होगी डीएलएड की परीक्षा

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में जनपद में होने वाले डीएलएड द्वितीय समेस्टर 2018 एवं 2017 द्वितीय समेस्टर (आंशिक) की परीक्षा निर्धारित केन्द्रो पर 14, 16 एवं 17 अगस्त 2019 को निर्धारित समयानुसार सम्पन्न होगी।

बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने केन्द्र व्यवस्थापको एवं परीक्षा में लगाये गये सम्बधित पर्यवेक्षेक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा समाप्ति के पश्चात जनपद के निर्धारित परीक्षा केन्द्रो की प्रयुक्त उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामाग्री परीक्षा तिथि के प्रत्येक दिवस की सायं को ही एकत्र कर सम्बन्धित प्राचार्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अत्यन्त सावधानी पूर्वक अपनी अभिरक्षा मे सुरक्षित रखेगे। संस्थान का उत्तरदायित्व होगा कि केन्द्र व्यवस्थापाको द्वारा प्राप्त कराये गये उपस्थित /अनुपस्थिति के विवरण को प्रतिदिन वेवसाइट पर ऑन लाईन रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेगे। विना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मलित न कराया जाय। उत्तर पुस्तिका परीक्षा प्रारम्भ होने से 15 मिनट पूर्व वितरित किया जायगा तथा प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पर ही वितरित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक मे उपस्थित समस्त सेक्टर/ पर्यवेक्षक/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एंव केन्द्र व्यवस्थापको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की सुचित बनाये रखने तथा परीक्षा नकलवीहिन कराने में किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।