मरदह।थाना क्षेत्र के करदह कैथवली गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते सीढ़ी से घर में उतरकर तीन बक्से सहित दो हजार नगदी,लाखों रूपये के आभूषण,व किमती कपङो पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार रामाशंकर यादव अपने परिजनों संग भोजन करने के बाद सो रहे थे।मध्य रात्रि को बिजली चलें जाने के उपरांत कुछ परिजन घर के बाहर दरवाजे पर और कुछ छत के एक किनारे पर सो रहे थे।कि रात्रि एक बजे के करीब जब घर में कुछ खट पट कि आवाज सुनाई दी तो रामाशंकर कि पत्नी आशा देवी घर के बाहर से दरवाजे खोलकर अंदर पहुंची तो दो अज्ञात चोरों को अपने सामने देख कर आवाक रह गई जब तक वह कुछ समझ पाती या परिजनों को जानकारी देती कि पिछले दरवाजे से चोर फरार हो गए।हो हल्ला मचाया तो परिजनों संग पूरे गांव के लोग जुट चोरों की तलाश में काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।जब घर के कमरों में देखा तो एक बङा बक्सा,व दो छोटा बक्सा गायब था।सभी लोग हक्का-बक्का हो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।पीङित रामाशंकर यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर बताया कि दो हजार नगदी सहित,सोने का एक मांगटिका,एक नथिया, एक झुमका, एक आयरन, चार अंगुठी, एक मंगल सूत्र,एक जंजीर,एक हाफ पेटी,एक तलपीन,एक नथुनी,दो चांदी के पायल,35 साङी,दो सेट कपङा पैन्ट शर्ट का चोरी हो गया है।जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है।इस सम्बंध क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक,स्थानीय पुलिस बनी निरंकुश व नपुंसक पुलिस डाल डाल तो चोर पात-पात की कहानी चल रही है।एक तरफ जहां प्रदेश सरकार अपराध कम करने के लिए एङी चोटी का जोर लगाई है।तो वहीं जिले के आलाधिकारी उसके क्रियान्वयन के लिए जोर आजमाईश करते नजर आ रहें है।परन्तु इसका असर न ही मरदह क्षेत्र में है और न ही मरदह पुलिस पर देखने को मिल रहा।आखिर क्या कर रही स्थानीय पुलिस की चोरों ने नाक में दम कर दिया है।छ: माह के अंदर हुई सोलह छोटी बङी चोरियां खुलासा एक भी नहीं आज तक।