नगर पालिका क्षेत्र में नही लगेगें झाड़ीदार पौधे

नगर पालिका क्षेत्र में नही लगेगें झाड़ीदार पौधे

गाजीपुर। जिलाधिकारी के0 बाला जी की अध्यक्षता मे जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक राईफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागवार पौधरोपण के सम्बन्ध लक्ष्य के सापेक्ष खोदे गढढो की स्थल सूची उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। पिछले वर्ष मे वृक्षारोपण कीे प्रगति रिपोर्ट जिन्होने उपलव्ध नही कराया है सभी विभागाध्यक्ष अपनी समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुए कार्यवाही करे।उन्होने बताया कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने तरफ से एक ऐसे प्रतिनिधी हस्ताक्षर के साथ नामित करेगे जो नर्सरी पर जाकर पौधा प्राप्त करेगे।पौधा उन्ही को उपलव्ध कराया जायेगा जिनका खोदे गये गढढों की सूची उपलव्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने गढढो की खुदाई निर्धारित मानक के अनुसार खोदने का निर्देश दिया। 01 जुलाई से पौधरोपण का कार्य सम्पन्न होगा। जहां पर जिस तरह की जमीन होगा उसी के अनुरूप पौधा उपलव्ध कराया जायेगा। नगर पालिका  क्षेत्र मे झाड़ीदार पौधे नही लगाये जायेगे। बैठक मे उनके क्षेत्रों मे पड़ने वाले नर्सरी की सूची उपलच्ध करायी गयी। प्रत्येक विभाग को दिये गये लक्ष्य के हिसाब से पौधरोपण करते हुए सूची उपलव्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जल संरक्षण एवं गोवंश आश्रय स्थल की विस्तार से समीक्षा की गयी।