नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक सम्पन्न

नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक सम्पन्न

जमानियां। स्थानीय नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक नपा अध्यक्ष एहशान जफर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस दौरान पिछली कार्यवाई की पुष्टि होने के बाद नगर को जी आई एस मैपिग एवं डिजिटलाइज्ड करने पर विचार किया गया।

वही स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगर के समस्त घरों में सुखा व गिला कूड़ा अलग अलग रखने के लिए डस्टबिन देने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने पर विचार किया गया। वही नगर के विभिन्न घाटों पर टीन शेड लगवाने पर विचार किया गया। जिसमें बलुवा घाट , कंकड़वा घाट, मूननान घाट, करपुरा घाट व चक्काबाध गंगा घाट पर टीन शेड व चेंज रूम बनवाने पर विचार किया गया। वही पूर्व में बोर्ड की बैठक में 15.11.2018 में प्रस्ताव संख्या 2 के क्रमांक 1 के प्रस्ताव के शनशोधन जिसमे कूड़ा घर घर से ले जाने पर 50 रुपये की जगह 30 रुपये प्रति घर पर करने का विचार किया गया। वही अन्य प्रस्ताव में सभी सदस्यों के वार्डो में उनके अनुमोदन पर दो सोलर लाइट लगवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया तथा सभी वार्डो में टूटे इंटर लॉकिंग इटो को मरतमत करने का भी प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी के पदेन सदस्य शिव कुमार राय, अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर, सभासद प्रेमलता चौरसिया, प्रमोद यादव, विकाश जायसवाल, सुरेंद्र चौधरी साहू, बृजेश यादव, पंकज निगम, उधव पाण्डे, इम्तियाज अहमद, सलीम, मुहम्मद एजाज, राम सूरत, मुहम्मद शाहिद, नुमान अंसारी आदि सभासद सहित विजय शंकर राय, संतोष कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।