नगर में हुई 56 लोगों की जांच‚ तीन संक्रमित

नगर में हुई 56 लोगों की जांच‚ तीन संक्रमित

जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा 52 लोगों का स्वैब लिया गया। जिसमें से तीन लोग संक्रमित पाये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में रैपिट टेस्ट किट से जांच की गयी है।

जिसका जांच रिर्पोट 30 मिनट पर आता है। जांचोपरांत 56 लोगों में से तीन लोग संक्रमित पाये गये है। जिसमें से एक कोतवाली पुलिस में सिपाही‚ एक होमगार्ड एवं एक एसबीाअई बैंक का कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग किट से जल्द रिर्पोट मिल जा रहा है। विभाग की ओर से अधिक टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। वही एक दिन पूर्व यूनियन बैंक का एक कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। इससे बचाव ही सुरक्षा है।