जमानियां। नगर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही माताओं के लिए खेल, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रबंधक रेशु जालान ने मा सरस्वती और विद्यालय के संस्थापक संतोष कुमार जालान के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। जिसके बाद नन्हे बच्चों ने उपस्थित माताओं का स्वागत किया और मातृ गान प्रस्तुत किये गये। नर्सरी से कक्षा 5 तक के नन्हे बच्चों ने एकांकी, नृत्य, गान आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की ओर से विद्यालय के सभागार को विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट से सजाया गया था। विद्यालय की ओर से हर साल विद्यालय में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। विद्यालय कि प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि यह दिन मां के प्रति सम्मान और आदर जताने का दिन होता है। इस दिन बच्चें अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ क्रिएटिव करते हैं या गिफ्ट्स देते है। विद्यालय में इस दिन माताओं के लिए स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें मातृ शक्ति भी प्रतिभाग की। कार्यक्रम के आखिर में सभी माताओं को संमानित किया गया और मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएन सिंह, राकेश रावत, तपेश्वर शर्मा, आशीष पाण्डेय, बलवीर सिंह, संगीता तिवारी, अमिता सिंह, विपीन प्रजापति, वैलिस्टर कुशवाहा, श्वेता सिंह आदि सौकडो लोगो सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।