मरदह। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा बलिया क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का क्षेत्र के संत लखन दास नागा बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय तपेश्वरी नगर के परिसर में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण,स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम देकर जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर जन संवाद के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भारतीय सभ्यता की परम्परा रही है।सम्मान देना और सम्मान पाना सांसद ने भरोसा दिया कि बलिया क्षेत्र में आने वाला अपने को उपेक्षित महसूस करने वाला मोहम्मदाबाद व जहूराबाद के सार्वगींण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी चाहे कुछ भी विकास कि गंगा बहेगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं के मेहनत तथा निष्ठा की खुब सराहना किया।कहा पूरे देश जो काम 50 वर्षों में नही सम्भव हो सके थे वह मात्र विगत 5 वर्षों में मोदी सरकार ने कर दिखाया।कार्यकर्ताओं में निष्ठा,भाव तथा श्रद्धा कुट कुट कर भरा हुआ है।आशा,उम्मीद,जिम्मेदारी तथा भरोसा महसूस कर रहे हैं।हम कभी भी उनके शान पर आंच नहीं आने देंगे पार्टी के रीढ़ की हड्डी यही है हम उनके मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा की जाएगी।सभी के भरोसे का पालन होगा जो भी सरकारी मुलाजिम हमारे कार्यकर्ताओं का नहीं सुनेगा उसे जिला से बाहर जाना पड़ेगा।हम उस विचारधारा के लोग हैं जिस विचारधारा की जाति मजहब क्षेत्रवाद से परे हटकर प्रचंड जीत हुई।हमारी विचारधारा पूरे संसार को अपना परिवार मानती हैं हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है।इस मौके पर प्रताप सिंह, जहुराबाद के पालक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय, रमेश सिंह पप्पू, प्रभुनाथ चौहान, वीरेन्द्र राय, राणा विजय राजभर, धनंजय चौबे, चन्द्रभान सिंह, डिम्पल जायसवाल, अमरजीत सिंह, प्रवीण पटवा, दिनेश, नीरज सिंह, शशीप्रकाश, अभिषेक, आशुतोष, तेजू राजभर, मनोज चौबे, चतुर्भुज चौबे, राकेश यादव, राजेश चौहान, संदीप सिंह, भानू सिंह, श्रीराम जायसवाल, लल्लन सिंह, पुंजेश सिंह, पप्पू, चन्दन आदि लोग मौजूद रहे अध्यक्षता दीनानाथ ठाकुर व संचालन जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी ने किया।