नव उद्यम की स्थापना हेतु अभ्यर्थियों का हुआ चयन

नव उद्यम की स्थापना हेतु अभ्यर्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसायं क्षेत्र में नव उद्यम की स्थापना के लिए अभ्यर्थियों के चयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक बुद्धवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिसमें साक्षात्कार हेतु आमंत्रित 82 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 66 स्वीकृत 13 अनुपस्थित एवं 03 आवेदन निरस्त किये गये, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की धनराशि रू0 1.00 लाख से 50.00 लाख तक है। इसमें रू0 50.00 लाख का एक, रू0 25.00 लाख के पांच, रू0 20.00 लाख के तीन, रू0 15.00 लाख के 02 तथा अन्य रू0 12.00 लाख से नीचे के अभ्यर्थियों का चयन किया गया। समिति के सदस्यों में उपायुक्त उद्योग,अग्रणी जिला प्रबन्धक, मुख्य प्रबन्धक/जिला समनवयक इलाहाबाद बैंक, मुख्य प्रबन्धक/जिला समन्यक बैंक आफ प्रबन्धक/जिला समन्यक बैंक आफ बड़ौदा,क्षेत्रीय प्रबन्धक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, प्रभारी अधिकारी ओ0डी0ओ0पी0, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आदि शामिल है।