गहमर। नहरों में पर्याप्त रुप से पानी न आने कारण सुख रही धान की फसल की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने एक हस्ताक्षरित पत्र अभियान चलाते हुए जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया है । जन संघर्ष समिति एवं पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल दल द्वारा बिजली कटौती होने से क्षमता से कम पंप कैनाल के चलने के कारण किसानों को नहीं मिल पा रही पानी एवं धान की फसल को सूखने की कगार की समस्या को देखते हुए एक हस्ताक्षरित पत्र अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने हस्ताक्षर कर समस्या से संबंधित पत्रक जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को भेज कर अविलंब इस समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है। साथ ही साथ चेतावनी भी दिया है कि अगर 15 घंटे के अंदर बिजली की समस्या को दूर कर एवं निर्बाध रूप से नहरों में पानी नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे । इस अभियान की अगुआई कर रहे मुरली कुशवाहा ने बताया कि हमने कई बार अधिकारियों को नहरों में पानी देने के लिए गुहार लगाई लेकिन इनकी बातें केवल हवा-हवाई साबित हो रही हैं। बिजली के ना रहने के कारण पंप कैनाल क्षमता के अनुरूप नही चल पा रहा है जिसके कारण नहरों में पानी नहीं आ पा रहा है। जिससे किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल सूखने के कगार पर आ गई है इस संबंध में हमने जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम वरिष्ठ एवं संबंधित अधिकारियों को लिखित पत्रक भेजकर अवगत करा दिया है। अगर 15 दिनों के भीतर बिजली की समस्या को दूर कर निर्बाध रूप से नहरों में पानी नहीं दिया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। उक्त हस्ताक्षर अभियान में विमलेश सिंह, शिवनाथ रावत ,श्री राम पांडे, पुरुषोत्तम सिंह, हरेंद्र नाथ उपाध्याय ,महेश चौरसिया आदि लोग शामिल रहे हैं
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024