नहर में पानी न आने से किसान बेहाल

नहर में पानी न आने से किसान बेहाल

गहमर। तहसील क्षेत्र के नहरों में पानी नही आने से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी नही आने से किसान धान की रोपाई भी नही कर पा रहे है जिसके कारण उनकी खेती पिछड़ती जा रही है।

नहरों में पानी के नही आने एवं किसानों के दयनीय हालात को देखते हुए गहमर गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर सिंह ने उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को पत्रक देकर नहरों में पानी छोडवाये जाने की मांग की है। सोमवार की सुबह 11 बजे समाजसेवी सुधीर सिंह ने किसानों के साथ उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह से मिलकर किसानों की समस्यायों से उनको अवगत कराया एवं नहर में अविलंब पानी छोडवाये जाने के लिए लिखित पत्रक भी दिया। इस संबंध में एस डी एम सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है। जल्द ही किसानों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा। उक्त अवसर पर त्रिलोकी कुशवाहा, रिंकू सिंह,पप्पू बाबा,रमेश गुप्ता,सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।