नही कराये जमा‍नत तो होगी कार्यवाही

नही कराये जमा‍नत तो होगी कार्यवाही

जमानियां। सकुशल लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कई लोगों की गतिविधियों को संदिग्ध बताते हुए पाबंदी की कार्रवाई की है। कोतवाली में अब 1560 से अधिक लोगों पर 107/116 के तहत पाबंदी की कार्रवाई कर नोटिस थमाया जा चुका है।

वही 110जी मिनी गुंडा एक्‍ट के तहत 29 और गुंडा एक्‍ट के तहत 4 लोगों को नोटिस दी गयी है। नोटिस में साफ कहा गया है कि एसडीएम कोर्ट से बंधपत्र भरकर जमानत करा लें, अन्यथा किसी अनहोनी की स्थिति में उन पर कार्रवाई होगी। पुलिस का नोटिस मिलने के बाद भी लोगों ने अब तक जमानत नही करवाया है और इसे चुनावी प्रक्रिया मान रहे है। जिस पर कोतवाल दिलीप सिंह ने चेताया कि जिन लोगों को पाबंद किया गया है वे अपना जमानत उपजिलाधिकारी न्‍यायालय से करवा ले अन्‍यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। कोतवाली स्‍तर से टीम गठित कर दी गयी है । बताया कि जिन लोगों को पाबंद किया गया है और उसने जमानत नही कराया है उसकी धर पकड की कार्यवाही शनिवार से शुरू की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नगाह बनाये हुए है। उन्‍होंने बताया कि बहार से सटा इलाका होने के कारण बॉडर के इलाकों में भी गस्‍त बढा दी गयी है। पुलिस द्वारा चुनाव में निरंतर कार्यवाही की जा रही है।